विश्व पर्यटन में गुलाबी रंगत के चलते भारत को ऊँचाइयाँ प्रदान करता है जयपुर, इंडियन गोल्डन ट्रायंगल का है हिस्सा

By: Geeta Thu, 08 June 2023 7:29:17

विश्व पर्यटन में गुलाबी रंगत के चलते भारत को ऊँचाइयाँ प्रदान करता है जयपुर, इंडियन गोल्डन ट्रायंगल का है हिस्सा

जयपुर शहर भारत देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान की राजधानी है। जयपुर राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है। जयपुर को पिंक सिटी अथवा गुलाबी नगरी भी कहते हैं, इसको सबसे पहले स्टैनली रीड ने पिंक सिटी बोला था । जयपुर की स्थापना आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह (द्वितीय) ने की थी। यूनेस्को द्वारा जुलाई 2019 में जयपुर को वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया गया है।

जयपुर अपनी समृद्ध भवन निर्माण-परंपरा, सरस-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यह शहर तीन ओर से अरावली पर्वतमाला से घिरा हुआ है। जयपुर शहर की पहचान यहाँ के महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी धौलपुरी पत्थरों से होती है जो यहाँ के स्थापत्य की खूबी है। 1876 में तत्कालीन महाराज सवाई रामसिंह ने इंग्लैंड की महारानी एलिज़ाबेथ प्रिंस ऑफ वेल्स युवराज अल्बर्ट के स्वागत में पूरे शहर को गुलाबी रंग से सजा दिया था। तभी से शहर का नाम गुलाबी नगरी पड़ा है। राजा जयसिंह द्वितीय के नाम पर ही इस शहर का नाम जयपुर पड़ा। जयपुर भारत के टूरिस्ट सर्किट गोल्डन ट्रायंगल का हिस्सा भी है। इस गोल्डन ट्रायंगल में दिल्ली, आगरा और जयपुर आते हैं। भारत के मानचित्र में उनकी स्थिति अर्थात लोकेशन को देखने पर यह एक त्रिभुज का आकार लेते हैं। इस कारण इन्हें भारत का स्वर्णिम त्रिभुज इंडियन गोल्डन ट्रायंगल कहते हैं। संघीय राजधानी दिल्ली से जयपुर की दूरी 280 किलोमीटर है।

शहर चारों ओर से दीवारों और परकोटों से घिरा हुआ है, जिसमें प्रवेश के लिए सात दरवाजे हैं। बाद में एक और द्वार भी बना जो 'न्यू गेट' कहलाया। पूरा शहर करीब छह भागों में बँटा है और यह 111 फुट (34 मी.) चौड़ी सड़कों से विभाजित है। पाँच भाग मध्य प्रासाद भाग को पूर्वी, दक्षिणी एवं पश्चिमी ओर से घेरे हुए हैं और छठा भाग एकदम पूर्व में स्थित है। प्रासाद भाग में हवा महल परिसर, व्यवस्थित उद्यान एवं एक छोटी झील है। पुराने शहर के उत्तर-पश्चिमी ओर पहाड़ी पर नाहरगढ़ दुर्ग शहर के मुकुट के समान दिखता है। इसके अलावा यहां मध्य भाग में ही सवाई जयसिंह द्वारा बनावायी गईं वैधशाला, जंतर मंतर, भी हैं।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

जयपुर को आधुनिक शहरी योजनाकारों द्वारा सबसे नियोजित और व्यवस्थित शहरों में से गिना जाता है। देश के सबसे प्रतिभाशाली वास्तुकारों में इस शहर के वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य का नाम सम्मान से लिया जाता है। ब्रिटिश शासन के दौरान इस पर कछवाहा समुदाय के राजपूत शासकों का शासन था। 19वीं सदी में इस शहर का विस्तार शुरु हुआ तब इसकी जनसंख्या 1,80,000 थी जो अब बढ़ कर 2001 के आंकड़ों के अनुसार 23,37,3119 और 2012 के बाद 30.7 लाख हो चुकी है।बिना किसी आधिकारिक गणना के यहाँ के निवासियों का कहना है कि जयपुर की आबादी अब 50 लाख के आसपास पहुँच चुकी है। यहाँ के मुख्य उद्योगों में धातु, संगमरमर, वस्त्र-छपाई, हस्त-कला, रत्न व आभूषण का आयात-निर्यात तथा पर्यटन-उद्योग आदि शामिल हैं। जयपुर को भारत का पेरिस भी कहा जाता है। इस शहर के वास्तु के बारे में कहा जाता है कि शहर को सूत से नाप लीजिये, नाप-जोख में एक बाल के बराबर भी फ़र्क नहीं मिलेगा। इस प्रकार के धरोहर होना हमारे भारत देश के लिए एक गर्व की बात है । भारत सरकार को ऐसे धरोहरों को साज सजावट का पूरा ख्याल रखना चाहिए।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

स्थापत्य

नियोजित तरीके से बसाये गये इस जयपुर में महाराजा के महल, औहदेदारों की हवेली और बाग बगीचे, ही नहीं बल्कि आम नागरिकों के आवास और राजमार्ग बनाये गये। गलियों का और सडकों का निर्माण वास्तु के अनुसार और ज्यामितीय तरीके से किया गया, नगर को सुरक्षित रखने के लिये, इस नगर के चारों ओर एक परकोटा बनवाया गया। पश्चिमी पहाडी पर नाहरगढ का किला बनवाया गया। पुराने दुर्ग जयगढ में हथियार बनाने का कारखाना बनवाया गया, जिसे देख कर आज भी वैज्ञानिक चकित हो जाते हैं, इस कारखाने और अपने शहर जयपुर के निर्माता सवाई जयसिंह की स्मॄतियों को संजोये विशालकाय जयबाण तोप आज भी सीना ताने इस नगर की सुरक्षा करती महसूस होती है। महाराजा सवाई जयसिंह ने जयपुर को नौ आवासीय खण्डों में बसाया, जिन्हें चौकडी कहा जाता है, इनमे सबसे बडी चौकडी सरहद में राजमहल,रानिवास,जंतर मंतर,गोविंददेवजी का मंदिर, आदि हैं, शेष चौकडियों में नागरिक आवास, हवेलियां और कारखाने आदि बनवाये गये। प्रजा को अपना परिवार समझने वाले सवाई जयसिंह ने सुन्दर शहर को इस तरह से बसाया कि यहां पर नागरिकों को मूलभूत आवश्यकताओं के साथ अन्य किसी प्रकार की कमी न हो, सुचारु पेयजल व्यवस्था, बाग-बगीचे, कल कारखाने आदि के साथ वर्षाजल का संरक्षण और निकासी का प्रबंध भी करवाया.सवाई जयसिंह ने लम्बे समय तक जयपुर में राज किया, इस शहर में हस्तकला,गीत संगीत,शिक्षा और रोजगार आदि को उन्होने खूब प्रोत्साहित किया। अलग २ समय में वास्तु के अनुरुप ईसरलाट,हवामहल,रामनिवास बागऔर विभिन्न कलात्मक मंदिर, शिक्षण संस्थानों आदि का निर्माण करवाया गया।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

बाजार

जयपुर प्रेमी कहते हैं कि जयपुर के सौन्दर्य को देखने के लिये कुछ खास नजर चाहिये, बाजारों से गुजरते हुए, जयपुर की बनावट की कल्पना को आत्मसात कर इसे निहारें तो पल भर में इसका सौन्दर्य आंखों के सामने प्रकट होने लगता है। लम्बी चौडी और ऊंची प्राचीर तीन ओर फ़ैली पर्वतमाला सीधे सपाट राजमार्ग गलियां चौराहे चौपड भव्य राजप्रसाद, मंदिर और हवेली, बाग बगीचे,जलाशय और गुलाबी आभा से सजा यह शहर इन्द्रपुरी का आभास देने लगता है,जलाशय तो अब नहीं रहे, किन्तु कल्पना की जा सकती है, कि अब से कुछ दशक पहले ही जयपुर परकोटे में ही सिमटा हुआ था, तब इसका भव्य एवं कलात्मक रूप हर किसी को मन्त्र-मुग्ध कर देता होगा। आज भी जयपुर यहां आने वाले सैलानियों को बरसों बरस सहेज कर रखने वाले रोमांचकारी अनुभव देता है।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

जयपुर का बदलाव

जयपुर की रंगत अब बदल रही है। हाल ही में जयपुर को विश्व के दस सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल किया गया है। महानगर बनने की ओर अग्रसर जयपुर में स्वतन्त्रता के बाद कई महत्वाकांक्षी निर्माण हुए। एशिया की सबसे बडी आवासीय बस्ती मानसरोवर, राज्य का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह चिकित्सालय, विधानसभा भवन, अमर जवान ज्योति, एम.आई.रोड, सेन्ट्रल पार्क और विश्व के प्रसिद्ध बैंक इसी कड़ी में शामिल हैं। पिछले कुछ सालों से जयपुर में मेट्रो संस्कॄति के दर्शन होने लगे हैं। चमचमाती सडकें, बहुमंजिला शापिंग माल, आधुनिकता को छूती आवासीय कालोनियां, आदि महानगरों की होड करती दिखती हैं। पुराने जयपुर और नये जयपुर में नई और पुरानी संस्कॄति के दर्शन जैसे इस शहर के विकास और इतिहास दोनों को स्पष्ट करते हैं। जयपुर कितना भी बदले पर इसके व्यंजनों का जायका बदस्तूर कायम है। जयपुर के व्यंजन में प्रसिद्ध दाल बाटी चूरमा, केर सांगरिया की सब्जी, मालपुआ इत्यादि है।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

दर्शनीय स्थल

शहर में बहुत से पर्यटन आकर्षण हैं, जैसे जंतर मंतर, हवा महल, सिटी पैलेस, गोविंददेवजी का मंदिर, श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज मंदिर, बी एम बिड़ला तारामण्डल, आमेर का किला, जयगढ़ दुर्ग आदि। जयपुर के रौनक भरे बाजारों में दुकानें रंग बिरंगे सामानों से भरी हैं, जिनमें हथकरघा उत्पाद, बहुमूल्य पत्थर, हस्तकला से युक्त वनस्पति रंगों से बने वस्त्र, मीनाकारी आभूषण, पीतल का सजावटी सामान, राजस्थानी चित्रकला के नमूने, नागरा-मोजरी जूतियाँ, ब्लू पॉटरी, हाथीदांत के हस्तशिल्प और सफ़ेद संगमरमर की मूर्तियां आदि शामिल हैं। प्रसिद्ध बाजारों में जौहरी बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार और एम.आई. रोड़ के साथ लगे बाजार हैं।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

सिटी पैलेस

राजस्थानी व मुगल शैलियों की मिश्रित रचना एक पूर्व शाही निवास जो पुराने शहर के बीचोंबीच है। भूरे संगमरमर के स्तंभों पर टिके नक्काशीदार मेहराब, सोने व रंगीन पत्थरों की फूलों वाली आकृतियों से अलंकृत है। संगमरमर के दो नक्काशीदार हाथी प्रवेश द्वार पर प्रहरी की तरह खड़े है। जिन परिवारों ने पीढ़ी-दर-पीढ़ी राजाओं की सेवा की है। वे लोग गाइड के रूप में कार्य करते है। पैलेस में एक संग्राहलय है जिसमें राजस्थानी पोशाकों व मुगलों तथा राजपूतों के हथियार का बढ़िया संग्रह हैं। इसमें विभिन्न रंगों व आकारों वाली तराशी हुई मूंठ की तलवारें भी हैं, जिनमें से कई मीनाकारी के जड़ाऊ काम व जवाहरातों से अलंकृत है तथा शानदार जड़ी हुई म्यानों से युक्त हैं। महल में एक कलादीर्घा भी हैं जिसमें लघुचित्रों, कालीनों, शाही साजों सामान और अरबी, फारसी, लेटिन व संस्कृत में दुर्लभ खगोल विज्ञान की रचनाओं का उत्कृष्ट संग्रह है जो सवाई जयसिंह द्वितीय ने विस्तृत रूप से खगोल विज्ञान का अध्ययन करने के लिए प्राप्त की थी।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

जंतर मंतर, वेधशाला

एक पत्थर की वेधशाला। यह जयसिंह की पाँच वेधशालाओं में से सबसे विशाल है। इसके जटिल यंत्र, इसका विन्यास व आकार वैज्ञानिक ढंग से तैयार किया गया है। यह विश्वप्रसिद्ध वेधशाला जिसे २०१२ में यूनेस्को ने विश्व धरोहरों में शामिल किया है, मध्ययुगीन भारत के खगोलविज्ञान की उपलब्धियों का जीवंत नमूना है! इनमें सबसे प्रभावशाली रामयंत्र है जिसका इस्तेमाल ऊंचाई नापने के लिए (?) किया जाता है।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

हवामहल

ईसवी सन् 1799 में निर्मित हवा महल राजपूत स्थापत्य का मुख्य प्रमाण चिन्ह। पुरानी नगरी की मुख्य गलियों के साथ यह पाँच मंजिली इमारत गुलाबी रंग में अर्धअष्टभुजाकार और परिष्कृत छतेदार बलुए पत्थर की खिड़कियों से सुसज्जित है। शाही स्त्रियां शहर का दैनिक जीवन व शहर के जुलूस देख सकें इसी उद्देश्य से इमारत की रचना की गई थी। हवा महल में कुल 953 खिड़कियाँ हैं। इन खिडकियों से जब हवा एक खिड़की से दूसरी खिड़की में होकर गुजरती हैं तो ऐसा महसूस होता है जैसे पंखा चल रहा हैं| आपको हवा महल में खड़े होकर शुद्ध और ताज़ी हवा का पूर्ण एहसास होगा।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

गोविंद देवजी का मंदिर

भगवान कृष्ण का जयपुर का सबसे प्रसिद्ध, बिना शिखर का मंदिर। यह चन्द्रमहल के पूर्व में बने जय-निवास बगीचे के मध्य अहाते में स्थित है। संरक्षक देवता गोविंदजी की मूर्ति पहले वृंदावन के मंदिर में स्थापित थी जिसको सवाई जयसिंह द्वितीय ने अपने परिवार के देवता के रूप में यहाँ पुनः स्थापित किया था।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

सरगासूली

(ईसरलाट) - त्रिपोलिया बाजार के पश्चिमी किनारे पर उच्च मीनारनुमा इमारत जिसका निर्माण ईसवी सन् 1749 में सवाई ईश्वरी सिंह ने अपनी मराठा विजय के उपलक्ष्य में करवाया था।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

रामनिवास बाग

एक चिड़ियाघर, पौधघर, वनस्पति संग्रहालय से युक्त एक हरा भरा विस्तृत बाग, जहाँ खेल का प्रसिद्ध क्रिकेट मैदान भी है। बाढ़ राहत परियोजना के अंतर्गत ईसवी सन् 1865 में सवाई राम सिंह द्वितीय ने इसे बनवाया था। सर विंस्टन जैकब द्वारा रूपांकित, अल्बर्ट हाल जो भारतीय वास्तुकला शैली का परिष्कृत नमूना है, जिसे बाद में उत्कृष्ट मूर्तियों, चित्रों, सज्जित बर्तनों, प्राकृतिक विज्ञान के नमूनों, इजिप्ट की एक ममी और फारस के प्रख्यात कालीनों से सुसज्जित कर खोला गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए एक प्रेक्षागृह के साथ रवीन्द्र मंच, एक आधुनिक कलादीर्घा व एक खुला थियेटर भी इसमें बनाया गया हैं।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

गुड़िया घर

(समयः 12 बजे से सात बजे तक)- पुलिस स्मारक के पास मूक बधिर विद्यालय के अहाते में विभिन्न देशों की प्यारी गुड़ियाँ यहाँ प्रदर्शित हैं।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

बी एम बिड़ला तारामण्डल

(समयः 12 बजे से सात बजे तक)- अपने आधुनिक कम्पयूटरयुक्त प्रक्षेपण व्यवस्था के साथ इस ताराघर में श्रव्य व दृश्य शिक्षा व मनोरंजनों के साधनों की अनोखी सुविधा उपलब्घ है। विद्यालयों के दलों के लिये रियायत उपलब्ध है। प्रत्येक महीने के आखिरी बुघवार को यह बंद रहता है।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

गलता तीर्थ

एक प्राचीन तार्थस्थल, निचली पहाड़ियों के बीच बगीचों से परे स्थित। मंदिर, मंडप और पवित्र कुंडो के साथ हरियाली युक्त प्राकृतिक दृश्य इसे आनन्ददायक स्थल बना देते हैं। दीवान कृपाराम द्वारा निर्मित उच्चतम चोटी के शिखर पर बना सूर्य देवता का छोटा मंदिर शहर के सारे स्थानों से दिखाई पड़ता है।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

चूलगि‍रि जैन मंदिर

जयपुर-आगरा मार्ग पर बने इस उत्कृष्ट जैन मंदिर की दीवारों पर जयपुर शैली में उन्नीसवीं सदी के अत्यधिक सुंदर चित्र बने हैं

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

मोती डूंगरी और लक्ष्मी नारायण मंदिर

मोती डूंगरी एक छोटी पहाडी है इस पर एक छोटे महल का निर्माण किया गया है इसके चारों और किले के समान बुर्ज हैं । यहां स्थित प्राचीन शिवालय है जो वर्ष में केवल एक बार शिवरात्रि के दिन आमजन के लिए पूजा के लिए खोला जाता है । यह किला स्कॉटलैण्ड के किले की तरह निर्मित है। इसकी तलहटी में जयपुर का सर्वपूजनीय गणेश मंदिर और अद्भुत लक्ष्मी नारायण मंदिर भी जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

स्टैच्यू सर्किल

चक्कर के मध्य सवाई जयसिंह का स्टैच्यू बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से बना हुआ है। इसे जयपुर के संस्थापक को श्रद्धांजलि देने के लिए नई क्षेत्रीय योजना के अंतर्गत बनाया गया है। इस में स्थापित सवाई जयसिंह की भव्यमूर्ति के मूर्तिशिल्पी स्व. महेंद्र कुमार दास हैं।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

अन्य स्थल

आमेर मार्ग पर रामगढ़ मार्ग के चौराहे के पास रानियों की याद में बनी आकर्षक महारानी की कई छतरियां है। मानसागर झील के मध्य, सवाई माधोसिंह प्रथम द्वारा निर्मित जल महल, एक मनोहारी स्थल है। परिष्कृत मंदिरों व बगीचों वाले कनक वृंदावन भवन की पुरातन पूर्णता को विगत समय में पुनर्निर्मित किया गया है। इस सड़क के पश्चिम में गैटोर में शाही शमशान घाट है जिसमें जयपुर के सवाई ईश्वरी सिंह के सिवाय समस्त शासकों के भव्य स्मारक हैं। बारीक नक्काशी व लालित्यपूर्ण आकार से युक्त सवाई जयसिंह द्वितीय की बहुत ही प्रभावशाली छतरी है। प्राकृतिक पृष्ठभूमि से युक्त बगीचे आगरा मार्ग पर दीवारों से घिरे शहर के दक्षिण पूर्वी कोने पर घाटी में फैले हुए हैं।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

गैटोर

सिसोदिया रानी के बाग में फव्वारों, पानी की नहरों, व चित्रित मंडपों के साथ पंक्तिबद्ध बहुस्तरीय बगीचे हैं व बैठकों के कमरे हैं। अन्य बगीचों में, विद्याधर का बाग बहुत ही अच्छे ढ़ग से संरक्षित बाग है, इसमें घने वृक्ष, बहता पानी व खुले मंडप हैं। इसे शहर के नियोजक विद्याधर ने निर्मित किया था।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

आमेर और शीला माता मंदिर

लगभग दो शताब्दी पूर्व राजा मान सिंह, मिर्जा राजा जयसिंह और सवाई जयसिंह द्वारा निर्मित महलों, मंडपों, बगीचों और मंदिरों का एक आकर्षक भवन है। मावठा झील के शान्त पानी से यह महल सीधा उभरता है और वहाँ सुगम रास्ते द्वारा पहुंचा जा सकता है। सिंह पोल और जलेब चौक तक अक्सर पर्यटक हाथी पर सवार होकर जाते हैं। चौक के सिरे से सीढ़ियों की पंक्तियाँ उठती हैं, एक शिला माता के मंदिर की ओर जाती है और दूसरी महल के भवन की ओर। यहां स्थापित करने के लिए राजा मानसिंह द्वारा संरक्षक देवी की मूर्ति, जिसकी पूजा हजारों श्रद्धालु करते है, पूर्वी बंगाल (जो अब बंगला देश है) के जेसोर से यहां लाई गई थी। एक दर्शनीय स्तंभों वाला हॉल दीवान-ए-आम और एक दो मंजिला चित्रित प्रवेशद्वार, गणेश पोल आगे के प्रांगण में है। गलियारे के पीछे चारबाग की तरह का एक रमणीय छोटा बगीचा है, जिसकी दाई तरफ सुख निवास है और बाई तरफ जसमंदिर। इसमें मुगल व राजपूत वास्तुकला का मिश्रित है, बारीक ढंग से नक्काशी की हुई जाली की चिलमन, बारीक शीशों और गचकारी का कार्य और चित्रित व नक्काशीदार निचली दीवारें। मावठा झील के मध्य में सही अनुपातित मोहन बाड़ी या केसर क्यारी और उसके पूर्वी किनारे पर दिलराम बाग ऊपर बने महलों का मनोहर दृश्य दिखाते है।

पुराना शहर

कभी राजाओं, हस्तशिल्पों व आम जनता का आवास आमेर का पुराना क़स्बा अब खंडहर बन गया है। आकर्षक ढंग से नक्काशीदार व सुनियोजित जगत शिरोमणि मंदिर, मीराबाई से जुड़ा एक कृष्ण मंदिर, नरसिंहजी का पुराना मंदिर व अच्छे ढंग से बना सीढ़ियों वाला कुआँ, पन्ना मियां का कुण्ड समृद्ध अतीत के अवशेष हैं।

tourist places in jaipur rajasthan,explore jaipur,rajasthan top attractions,must-visit tourist spots in jaipur rajasthan,sightseeing in jaipur rajasthan popular places,best places to visit in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan famous tourist attractions,discover the beauty of jaipur rajasthan tourist places,top tourist destinations in jaipur rajasthan,jaipur rajasthan cultural and historical sites to explore,experience the charm of jaipur,rajasthan tourist spots

जयगढ़ किला

मध्ययुगीन भारत के कुछ सैनिक इमारतों में से एक। महलों, बगीचों, टांकियों, अन्य भन्डार, शस्त्रागार, एक सुनोयोजित तोप ढलाई-घर, अनेक मंदिर, एक लंबा बुर्ज और एक विशालकाय तोप - जयबाण जो देश की सबसे बड़ी तोपों में से एक है। जयगढ़ के फैले हुए परकोटे, बुर्ज और प्रवेश द्वार पश्चिमी द्वार क्षितिज को छूते हैं। नाहरगढः जयगढ की पहाड़ियों के पीछे स्थित गुलाबी शहर का पहरेदार है - नाहरगढ़ किला। यद्यपि इसका बहुत कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया है, फिर भी सवाई मान सिंह द्वितीय व सवाई माधोसिंह द्वितीय द्वारा बनाई मनोहर इमारतें किले की रौनक बढाती हैं।

सांगानेर (12 किलोमीटर)

यह टोंक जाने वाले राजमार्ग पर स्थित है। इसके ध्वस्त महलों के अतिरिक्त, सांगानेर के उत्कृष्ट नक्काशीदार जैन मंदिर है। दो त्रिपोलिया (तीन मुख्य द्वार) के अवशेषों द्वारा नगर में प्रवेश किया जाता है।

शिल्प उद्योग के लिए शहर महत्वपूर्ण केन्द्र है और ठप्पे व जालीदार छपाई की इकाइयों द्वारा हाथ से बने बढिया कपड़े यहां बनते है। यह कपड़ा देश व विदेश में प्रसिद्ध है।

गोनेर दूरी -(17 किलोमीटर)

जयपुर की छोटी काशी के उपनाम से विख्यात कस्बा। जयपुर एवं दौसा जिले के ग्रामीण अंचल के आराध्य श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज मंदिर का भव्य एवं प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर स्थित है। इसके अतिरिक्त ऐतिहासिक प्राचीन किला, बावड़ियाँ एवं जगन्नाथ सागर तालाब स्थित है। राज्य स्तरीय राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा जिला स्तरीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान स्थित है।

बगरू- (34 किलोमीटर)

अजमेर मार्ग पर, पुराना किला, अभी भी अच्छी अवस्था में है। यह अपने हाथ की छपाई के हथकरघा उद्योग के लिए उल्लेखनीय है, जहां सरल तकनीको का प्रयोग होता है। इस हथकरघाओं के डिजाइन कम जटिल व मटियाले रंगो के होते है।

रामगढ़ झील (32 किलोमीटर उत्तर - पूर्व)

पेड़ों से आच्छादित पहाड़ियों के बीच एक ऊंचा बांध बांध कर एक विशाल कृत्रिम झील का निर्माण किया गया है। यद्यपि जमवा माता का मंदिर व पुराने किले के खंडहर इसके पुरावशेष हैं। विशेषकर बारिश के मौसम में इसके आकर्षक प्राकृतिक दृश्य इसको एक बेहतर पिकनिक स्थल बना देते हैं।

सामोद (40 किलोमीटर उत्तर - पूर्व)

सुन्दर सामोद महल का पुनर्निमाण किया गया है तथा यह राजपूत हवेली वास्तुकला का बेहतर नमूना है व पर्यटन के लिए उत्तम स्थल। चौमू तहसील के पास गोविंदगढ़ कस्बे में "तोरण बावडी" अपनी कलात्मक वास्तुकला के लिए जानी जाती है एवं सिंगोद कला गांव में पुरातात्विक अवशेष प्राप्त हुए हैं यहां पर प्राचीनतम वैष्णव जैन मंदिर एंव ग्रामीण पर्यटन देखने को मिलता है ।

विराट नगर (शाहपुरा - अलवर मार्ग 86 किलोमीटर दूर)

खुदाई करने पर निकले एक वृत्ताकार बुद्ध मंदिर के अवशेषों से युक्त एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थान है जो राजस्थान का असाधारण व भारत का आरंभिक प्रसिद्ध मंदिर है। बैराठ में मौर्य, मुगल व राजपूत समय के स्मृतिचिन्ह भी हैं। अकबर द्वारा निर्मित एक खान (?), एक रमणीय मुगल बगीचा और जहांगीर द्वारा निर्मित चित्रित छतरियों व दीवारों से युक्त असाधारण इमारत अन्य आकर्षण हैं।

सांभर (पश्चिम से 14 किलोमीटर)

नमक की विशाल झील, पवित्र देवयानी कुंड, महल और पास ही स्थित नालियासार के प्रसिद्ध है।

जयसिंहपुरा खोर (अजमेर मार्ग से 12 किलोमीटर)

मीणा कबीले के इस आवास में एक दुर्गम किला, एक जैन मंदिर और हरे भरे वृक्षों के बीच एक बावड़ी है।

माधोगढ़ - तुंगा (बस्सी लालसोट आगरा मार्ग से 40 किलोमीटर)

जयपुर व मराठा सेना के बीच हुए एतिहासिक युग का तुंगा गवाह है। सुंदर आम के बागों के बीच यह किला बसा है।

चाकसू

चाकसू से 2 किमी पूर्व में शीतला माता का मंदिर है जिसमे प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण प्रतिपदा अष्टमी को यहां मेला भरता है जिसमे लाखो की संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं।

ये भी पढ़े :

# रोमांच पैदा करने का जरिया हैं रोड ट्रिप, भारत की ये सड़कें है इसकी बेहतरीन ऑप्शन

# खरीदना चाहते हैं खूबसरत लहंगा, चले आइये दिल्ली के इन 7 बाजार

# इन 10 घरेलू नुस्खों से दूर करें एडियों का दर्द, आजमाते ही मिलने लगेगा आराम

# आफ्टर शेव की जगह करें इन 10 चीजों का इस्तेमाल, स्किन रहेगी स्मूद और ग्लोइंग

# ये संकेत दर्शाते हैं बच्चों में आई कमजोरी, जानें इसे दूर करने के आहार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com